साइबर अपराध पर अंकुश लगाते हुए रविवार को सिंभावली थाना पुलिस ने चंडीगढ़ के रहने वाले मास्टरमाइंड सहित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले सिंभावली थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक कर्मचारी का एटीएम बदलकर दो लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की 1.20 लाख रुपए, 29 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और घटनाओं में प्रयुक्त की गई दो कार बरामद की गई हैं। एसपी ने त्वरित मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।