हर घर तिरंगा अभियान के तहत सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन |
79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका हापुड़ में सांस्कृतिक/देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग कर स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा शहीदों की पत्नियों व माताओं को उपहार स्वरूप शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर राष्ट्रभक्ति की भावना के प्रति जागृत किया गया।