आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी महोदया, हापुड़ के प्रवर्तन आदेश के क्रम में दिनांक 02.10.2023 के शुष्क दिवस को बन्दी सुनिश्चित कराने हेतु कृत प्रवर्तन कार्य
1- प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव,रविदास चौक, मीरा रेती में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्त हरीश की दुकान से 35 पव्वा देसी शराब मिस इंडिया कुल मात्रा 7ली॰ बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आ॰अधि॰ मे थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया गया व गांधी जयंती के अवसर पर दुकानों की बंदी सुनिश्चित की जा रही है। 2-वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में, क्षेत्र की समस्त दुकानों पर शत प्रतिशत बन्दी सुनिश्चित करायी जा रही है। किसी भी दुकान से अवैध रूप से बिक्री की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है । बंदी सुनिश्चित कराने के लिये क्षेत्र में निरीक्षण जारी है। 3-आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव क्षेत्र एक हापुड़ मय स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के अंतर्गत ग्राम असोड़ा में दबिश दी गई एवं थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मोहल्ला न्यू भीम नगर दबिश के दौरान अभियुक्त लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला न्यू भीम नगर के घर से 50 पोवे मिस इंडिया देशी शराब कुल मात्रा 10 लीटर बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आ॰अधि॰ मे मुकदमा दर्ज कराया गया। वैध शराब की बिक्री व अवैध शराब पर रोकथाम लगाने हेतु इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।