हापुड़ में बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर में रखे करीब 35 हजार रुपए नकद, सोने और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी तुषार शर्मा मीडियाकर्मी हैं। वह परिजनों के साथ साले की शादी में अलीगढ़ गए हुए थे। 14 फरवरी को घर में ताला लगा था। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जब परिजन घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ देख उन्हें चोरी का शक हुआ। जब वह घर में दाखिल हुए तो देखा कि ऊपर के कमरों का भी दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद तुषार का भाई हर्ष शर्मा पहली मंजिल स्थित कमरों में पहुंचा, तो सामान बिखरा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
हर्ष ने देखा कि दोनों कमरों की अलमारी खुली हुई है। इस दौरान चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी से 20 हजार रुपए, बच्चे की मिट्टी की गुल्लक तोड़कर करीब पांच हजार रुपए और दूसरे कमरे में रखी अलमारी के लॉकर का दरवाजा काटकर उसमें 10,000 चुरा लिए। चोरों ने इस दौरान घर में रखी पाजेब और नाक का फूल भी चोरी कर लिया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे और अतरपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शरद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।