HAPUR: -15-10-2023 को जिला हापुड़ के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई !जिसमें किसानों की समस्याओं व सरकार ने जो वादे किए थे !वह पूरे नहीं किए हैं! जनपद हापुड़ में दो शुगर मिल है सिंभावली और ब्रजनाथपुर में किसानों का पूर्व वर्ष का गाने का भुगतान 215 करोड रुपए भी किसानों का अभी तक नहीं मिला है !यह सरकार किसानों की हितैषी नहीं है !इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे!