छत्तीसगढ़ की राजधानी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट CCL (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) आयोजित है। इसमें फिल्मी सितारे टीमें बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट ग्लैमर, चकाचौंध से जुड़ा गेम रहा है। जब फिल्मी लाइन के सितारे ही इस इवेंट में क्रिकेटर बने हुए हैं तो इसमें चारचांद लग जाते हैं।
हर टीम को चियर करने खूबसूरत एक्ट्रेसेस रायपुर पहुंची हुई हैं। इन्हीं में से एक हैं सलमान खान की करीबी मानी जाने वाली एलनाज नोरौजी। एलनाज रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सोहेल खान की मुंबई हीरोज टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं
एलनाज नोरौजी एक ईरानी जर्मन अभिनेत्री और मॉडल हैं। अब ये भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं। एल्नाज ईरान के तेहरान में पैदा हुई थीं और 8 साल की उम्र में जर्मनी चली गई थीं। उन्हें बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू कर दिया था।
एलनाज ने कई टीवी विज्ञापनों के लिए सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे कई भारतीय अभिनेताओं के साथ भी काम किया है। भारतीय वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में जोया का किरदार निभाने के बाद एलनाज ने निर्देशक जयदीप चोपड़ा की फिल्म ‘संगीन’ से हिन्दी फिल्म में डेब्यू किया। इस फिल्म में एलनाज ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया। एलनाज पंजाबी फिल्म ‘खिद्दो खुंडी गेंद’ और ‘हॉकी’ में भी काम कर चुकी हैं। एलनाज़ वेब सीरीज़ ‘अभय’ में भी दिखाई दीं।
बालिका वधू का बोल्ड अवतार
रायपुर में अविका गौर भी पहुंची। इन्होंने तेलुगू वॉरियर टीम को चियर किया। कभी सादगी भरे किरदारों में दिखने वाली अविका रायपुर में बोल्ड अवतार में दिखाई दीं। अविका गौर को पॉपुलैरिटी छोटी उम्र में ही मिल गई थी। वो ‘बालिका वधू’ में आनंदी के रोल से काफी पॉपुलर हो गईं थीं। अब वो फिल्म ‘पॉपकॉर्न’ में दिखाई देने वाली हैं।
इसमें अविका और साईं रौनक को लीड रोल में देखा जाएगा। दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है। अविका ने अपना वेट लॉस किया, जिसके बाद उनके ट्रांसफॉर्म को देख हर कोई चौंक गया।
एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की। अविका ने बताया कि उन्होंने 13 किलों वेट लॉस किया है, जिसके लिए उन्हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ गया था, अविका ने कहा था- वो रात आज भी याद है मुझे, जब मैंने खुद को आइने में देखा और रोने लग गई थी।
रीवा भी रायपुर में
रीवा अरोड़ा एक चाइल्ड एक्टर हैं। रीवा रायपुर के एयरपोर्ट पर डेनिम ड्रेस में स्पॉट की गईं। रीवा पंजाब की टीम को सपोर्ट करने रायपुर पहुंची हैं। उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों में काम किया है। उरी में उन्होंने छोटी बच्ची का किरदार निभाया था जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था वहीं गुंजन सक्सेना में उन्होंने जान्हवी कपूर के बचपन का रोल निभाया था। इसके अलावा वो छोटे -छोटे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर रीवा के मिलियंस में फॉलोवर्स है।
लुक और वीडियोज की वजह से विवादों में
मीका सिंह को हाल में ही में रीवा अरोड़ा नाम की एक चाइल्ड एक्टर के साथ डांस करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में सिंगर मीका सिंह एक लड़की के साथ डांस करते दिखे थे। बताया जा रहा है कि मीका के साथ वीडियो में नजर आ रही लड़की सिर्फ 12 साल की रीवा थीं। वीडियो के वायरल होते ही मीका को सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा। इसके पहले करण कुंद्रा को भी रीवा के साथ वीडियो बनाने पर ट्रोल किया जा चुका है।
रविवार को ये मैच रायपुर में
शनिवार को रायपुर में सीसीएल 2023 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीशू सेनगुप्ता जैसे मशहूर एक्टर वाली टीम बंगाल टाइगर और फिल्म मक्खी में विलेन का किरदार निभाने वाले कीचा सुदीप की टीम कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला गया । इस मुकाबले में कर्नाटक को जीत मिली । इसके बाद चेन्नई राइनोज के साथ रितेश देशमुख की कप्तानी वाली टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला हुआ।