रायपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया गया है । शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में फिल्मी कलाकार मैच खेल रहे हैं । इनमें रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड के सितारे शामिल हैं, सोनू सूद, मनोज तिवारी, रवि किशन और कीचा सुदीप जैसे कलाकार भी अपने-अपने फिल्म इंडस्ट्री की टीमों की ओर से मैच खेल रहे हैं ।
शनिवार को चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच मैच खेला गया टीम को चियरअप करने के लिए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल स्टेडियम में पहुंचे । रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में बॉबी देओल के आते ही फैंस ने खूब शोर मचाया। बाबा बाबा के नारे लगने लगे । हाल ही में आई वेब सीरीज आश्रम में नेगेटिव रोल के बावजूद बॉबी काफी पसंद किए गए हैं ।
क्रिकेट स्टेडियम में भी बॉबी को देखते ही लोग नारे लगाने लगे यह देखकर बॉबी देओल ने भी हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया । शनिवार को इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पंजाब की टीम रायपुर पहुंची। भोजपुरी दबंग टीम के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंचे।
इस दौरान पंजाब से आए कॉमेडियन बलराज अपने साथियों के एयरपोर्ट पर मस्ती की। दैनिक भास्कर से बातचीत में बलराज ने कहा कि रायपुर में क्रिकेट खेलने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं । हाल ही में टीम इंडिया भी यहां पर न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेल कर लौटी है । अब उन्हें उसी स्टेडियम में मैच खेलने का मौका मिला है इस वजह से वह बेहद खुश हैं।
क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर बलराज ने कहा कि क्रिकेट से जुड़े बहुत बड़े-बड़े कांड हुए हैं, जिन्हें वह कैमरे पर नहीं बता सकते। हर इंडियन के जीवन में क्रिकेट तो शामिल होता ही है, उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई हीरोज, भोजपुरी दबंग टीमों के खिलाड़ियों के साथ मैदान में काफी हंसी मजाक होता है। सभी आपस में दोस्त हैं मगर क्रिकेट फील्ड पर प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह जीतने के मकसद के साथ मैच खेलेंगे।
आज स्टेडियम में दिखेंगे ये स्टार्स
सांसद मनोज तिवारी , सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ , लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद , प्रवेश लाल यादव, पंजाबी कॉमेडियन एक्टर बलराज, सिंगर युवराज हंस, एक्टर गिवे चहल जैसे सितारे रविवार को रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी जिनमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुचेंगी। कुल 16 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा।
अब 19 फरवरी रविवार को केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगू वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा । पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा । रविवार को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आम लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।