Atiq ahmad Son Asad Ahmed Encounter Live: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था- पुलिस प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में ये कहकर रिमांड मांगा है कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था. ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे. रिमांड के दौरान अतीक पुलिस को वो हथियार बरामद करा सकता है. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार चल रहे माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साथ ही यह एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया. एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि असद, शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. साथ ही दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. एसटीएफ ने बताया कि जब दोनों की घेराबंदी की जा रही थी, उस दौरान असद अहमद और गुलाम मोहम्मद फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर गोली चला दी. वहीं एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि हमारी टीम इन दोनों के पीछे पिछले डेढ़ महीने से लगी हुई थी. वहीं दूसरी ओर एनकांउटर की खबर के बाद अतीक अहमद को एक बड़ा झटका लगा है और वह प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. साथ ही सूचना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं. साथ ही एनकाउंटर के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है. पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था. मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है.
I have read a few good stuff here. Certainly worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to make such a magnificent informative site.
Thanks for your useful post. Over time, I have come to understand that the actual symptoms of mesothelioma are caused by your build up of fluid between your lining of your lung and the chest cavity. The infection may start inside chest spot and pass on to other parts of the body. Other symptoms of pleural mesothelioma include losing weight, severe breathing in trouble, a fever, difficulty swallowing, and inflammation of the neck and face areas. It ought to be noted that some people living with the disease usually do not experience every serious signs and symptoms at all.