बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बुलन्दशहर का निरीक्षण व राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 को आयोजित किये जाने के संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठकः-
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 07.11.2023 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, रविन्द्र कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज / नोडल अधिकारी, हापुड डॉक्टर रीमा बंसल की देखरेख में श्रीमती छाया शर्मा हापुड़ श्री अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्री प्रकाश धनखड़ प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, हापुड़, श्री लोकेश कुमार शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, हापुड़, श्री आलोक आर्य शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़, श्री भारत भूषण शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व श्री रामाजी एल.डी.एम. कैनरा बैंक आदि उपस्थित रहें। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की अन्तिम /चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.12.2023 को माह के द्वितीय शनिवार को जनपद न्यायालय हापुड़ में किया जाना है, जिसमें वादकारीगण, अधिवक्तागण व अन्य संबंधित व्यक्ति उपस्थित होकर मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण सकते हैं। इसी क्रम में माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के दिशानिर्देशों में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बाल सम्प्रेषण गृह (किशोर) बुलन्दशहर का निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में रखे गये किशोर / अपचारियों में से हापुड़ के कुल 21 किशोर बुलन्दशहर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में रखे गये है। निरीक्षक के दौरान दो किशोर/अपचारियों द्वारा बताया गया कि उनकी पैशी नहीं आ रही है एवं निरीक्षक के दौरान पाया गया कि एक किशोर / अपचारी मिर्गी रोग से पीड़ित है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है। निरीक्षक दौरान जेल निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह उक्त दो बच्चों की पैशी कराये जाने हेतु एवं मिर्गी रोग से पीड़ित किशोर/ अपचारी का उचित उपचार कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें एवं उक्त दोनों किशोर / अपचारियों की पैशी कराये जाने हेतु उनके बुलाने हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान काउंसलर अनिल कुमार, प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ० नरेश कुमार, सहायक अध्यापक श्री राजेश शर्मा आदि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पराविधिक स्वंयसेवक गौरव सहगल व तरु त्यागी उपस्थित रहे।