दिनांकः 02.10.2023 अब हमने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है- जिला जज / अध्यक्ष माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के तत्वाधान व माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.10.2023 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारभ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, श्री अमित पाल सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, हापुड़ एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया। संगोष्ठी का संचालन श्री मृदुल दुबे अपर जिजा जज-II, हापुड़ द्वारा किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2023 के अवसर पर माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा हमें सत्य एवं अहिंसा का पाठ सिखाया गया और हापुड़ द्वारा उनका यह मानना था कि "सभ्य समाज के लिये स्वच्छ वातावरण भी आवश्यक है।" इसी क्रम में श्री विकास कुमार सिंह सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय, हापुड़ द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान (दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 तक ) के बारे में बताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। श्री विश्वनाथ प्रताप अपर सिविल जज ( जू०डि०) प्रथम, हापुड़ द्वारा राष्ट्रपिता द्वारा देश की प्रति किये गये कार्य एवं सत्य एवं अहिंसा से किये गये आंदोलनों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं बार अध्यक्ष श्री एनुल हक व न्यायालय के कर्मचारीगण द्वारा भी राष्ट्रपिता के योगदान एवं उनके समर्पण के बारे में बताया गया। श्री मृदुल दुबे अपर जिजा जज ॥, हापुड द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का अभार व्यक्त कर संगोष्ठी का समापन किया गया। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा जनपद हापुड़ के सभी तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर एवं समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता जागरुकता अभियान (दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 तक) के तहत आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को सुबह 07.30 बजे प्रभात फैरी का आयोजन किया गया एवं पौधारोपण भी किया गया। उक्त सूचना जिला सूचना अधिकारी, हापुड को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त सूचना को समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करें।