स्वच्छता ही सेवा से गूंज उठा चप्पा चप्पा। यूं ही स्वच्छता कार्यक्रम चलता रहे:
हापुड़: जनपद हापुड़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चप्पा चप्पा स्वच्छता के नारों और गतिविधियों से गूंज उठा। सभी राजस्व ग्रामों में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम किए गए और श्रम दान किया गया। इस कार्य क्रम का आंकलन करने के लिए ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी जिले में मौजूद रहे। ग्राम पंचायत बनखंडा रमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम भी भाग लिए। कार्यक्रम में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना समेत ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम्य विकास आयुक्त ने कहा कि यूं ही स्वच्छता का कार्यक्रम चलता रहे, कारवां आगे बढ़ता रहे। स्वच्छ वातावरण में ही समग्र विकास हो सकता है। उन्होंने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया और कहा कि सभी के लिए आवश्यक है। सभी को मिलकर अपने गांव और गली मोहल्ले को साफ करना चाहिए। लोग चाह लें तो गंदगी भी नहीं दिखेगी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और ग्राम पंचायतों को स्वच्छता प्लान बनाकर स्वच्छ बनाने के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्य क्रम में अच्छा कार्य करने वाले हर विकास खंड के दो दो सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। ग्राम विकास आयुक्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन खंडा के साइंस लैब को देखा। उन्होंने स्कूल में हुए बदलाव की तारीफ की और शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा परिवर्तन बताया। उन्होंने कहा कि गरीब छात्रों को भी अच्छी शिक्षा की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में है। अमृत सरोवर पर पौधारोपण भी ग्राम विकास आयुक्त ने किया।