ओडिशा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 200 यूपीएससी एस्पिरेंट्स को फ्री कोचिंग देने के बात कही है. ये फ्री कोचिंग यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सर्विस एग्जाम के लिए है. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी. जो इस प्रवेश परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर द्वारा ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया जाएगा.
ये सुविधाएं मिलेंगी
स्टेट सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडटे्स को न सिर्फ फ्री कोचिंग मिलेगी बल्कि उन्हें मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था भी दी जाएगी. इस फ्री कोचिंग में इनरोलमेंट प्री-क्वालीफाइंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा.
इस तारीख पर होगा एग्जाम
स्टेट सेलेक्शन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2023 के दिन करेगा. ओसीएसी एंट्रेंस एग्जाम में एस्पिरेंट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार करने का काम करेगी. इस संबंध में विभाग ने गाइडलाइंस और नियम भी जारी किए हैं. इन नियमों का पालन करने वाले ही यूपीएससी की फ्री कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं.
ये है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
ये भी जान लें कि यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 18 फरवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और इनके लिए पंजीकरण कराने की लास्ट डेट 04 मार्च 2023 है. इस तारीख के पहले फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर दें.
ये शर्त है आवेदन के लिए
इस फ्री कोचिंग का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट्स का ओडिशा का नागरिक होना जरूरी है यानी उसके पास यहां का डोमिसाइल होना चाहिए. जनरल कैटेगरी के 21 से 30 साल के कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसा होगा पेपर पैटर्न
कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस ऑफलाइन परीक्षा की ड्यूरेशन दो घंटे होगी जिसमें एक पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा यानी मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस का. ये पेपर 200 अंकों का होगा. इसमें दो सेक्शन होंगे ए और बी. हर गलत आंसर के लिए 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.