तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोटे पर्दे पर करीब 15 साल हो रहे हैं। तब से अभी तक इस शो में कई रिप्लेसमेंट्स हो चुके हैं। कुछ महीनों पहले टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब एक्टर नीतीश भालूनी टप्पू के रोल में दिखाई देंगे।
फैंस इस बीच उनकी तुलना पुराने टप्पू यानी राज से कर रहे हैं। इसपर नीतीश ने कहा कि वो टप्पू के किरदार को अपने अलग अंदाज में निभाएंगे और उन्हें पूरा यकीन है फैंस उन्हें इस रोल में खूब प्यार देंगे।
मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं- नीतीश
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा- ‘मैं इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। पता है कि मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। क्योंकि ऑडियंस की मुझसे बहुत सी अपेक्षाएं हैं। मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं, ताकि शो के व्यूअर्स मुझे और भी प्यार करें।’ नीतीश ने आगे कहा- ‘मुझे अपने टैलेंट पर भरोसा है। ऑडियंस को मेरा काम पसंद आएगा।’
राज ने ये किरदार अपने ढंग से किया, मैं अपने तरीके से करना चाहूंगा- नीतीश
राज से तुलना पर नीतीश ने कहा- ‘मुझे लगता है राज ने ये कैरेक्टर अपने तरीके किया है, उसमें उनका खुद का स्टाइल था। हर एक्टर का अपना थॉट प्रोसेस होता है और वो उसी हिसाब से कैरेक्टर को बिल्ट करता है। अब मैं टप्पू के किरदार को अपने तरीके से करूंगा।’
दिलीप सर के साथ काम करना सपने जैसा है- नीतीश
एक्टर दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर नीतीश ने कहा- ‘दिलीप सर के साथ काम करना मेरे सपने के सच हो जाने जैसा था। दिलीप सर एक लिविंग लीजेंड हैं। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना और उससे सीखना सपने जैसा है। मैं शो के दौरान बहुत कुछ सीख रहा हूं, जो मैं इस शो में आए बिना नहीं सीख पाता। बहुत खुश हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन पाया।’
टप्पू सेना बहुत अच्छी है- नीतीश
नीतीश ने कहा- ‘टप्पू सेना मेरे साथ बहुत अच्छी है। मैं एक दिन में उनके साथ अच्छे से कनेक्ट हो गया हूं। मैंने मॉक टेस्ट के दौरान ही उनसे दोस्ती करनी शुरू कर दी थी। हम सभी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।’
बचपन में मेरे पापा मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा दिखाया करते थे – नीतीश
नीतीश ने बताया कि वो बचपन में अपने पिता के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते आए हैं। उनके पापा इस शो के फैन हैं। फैमिली के बारे में बात करते हुए राज ने कहा- मेरे पिता को लगता था कि जेठालाल उनके दोस्त हैं, वो उनसे काफी अटैच भी हैं। आखिरकार डेस्टिनी ने मुझे इस शो का हिस्सा बना दिया।’