Ghaziabad Crime News: 20 लाख रुपए के लिए एक ऑडी कार चोरी का ड्रामा करने के चक्कर में एक शख्स को जेल जाना पड़ा। दिल्ली के स्क्रैप कारोबारी दोस्त को काटने के लिए ऑडी दी थी, मगर पुलिस ने बरामद कर ली। गाजियाबाद पुलिस कस्टडी में डंपर कारोबारी ने कबूलनामा दिया। पुलिस कारोबारी को जेल भेज रही है।
पूरे मामले की शुरुआत 17 फरवरी को होती है। शास्त्रीनगर सी-ब्लॉक निवासी बंटू सिंह ने यूपी-112 को कॉल करके ऑडी चोरी होने की सूचना दी। बंटू ने बताया कि ऑडी घर के बाहर खड़ी थी और रात में चोरी हो गई। इस सूचना पर कविनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
पीड़ित पर चाभी नहीं होने से शक गहराया
पुलिस जांच में बंटू से गाड़ी की चाबी मांगी। घर में ढूंढने का बहाना करते हुए बंटू टालमटोल करने लगा। क्योंकि ऑडी कार बिना चाभी के चोरी नहीं हो सकती थी। इसलिए पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने बंटू के मोबाइल की जांच की। इसमें 2 रिकॉर्डिंग मिली।
पहली बातचीत दोस्त अनिल से मिली। इसमें वो कह रहा है कि माल डिलीवरी के लिए सुबह आ जाना। दूसरी रिकॉर्डिंग में वो अनिल से पूछ रहा है कि माल सही जगह पहुंचाया या नहीं।
इसलिए स्क्रैप में कटवाना चाहता था ऑडी
पुलिस ने जब बंटू सिंह को मोबाइल रिकॉर्डिंग सुनवाई। पूछा कि ये तुम्हारी आवाज है कि नहीं। बंटू भी टूट गया। पूरा घटनाक्रम कुबूल किया। बंटू के मुताबिक, उसके अलीगढ़ डंपर चलते हैं। फिलहाल उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। इसलिए उसने ऑडी स्क्रैप में कटवाने का प्लान बनाया। ताकि बाद में चोरी दिखाकर 20 लाख रुपए क्लेम पाया जा सके। दोतरफा फायदे के इस प्लान में बंटू ने अपने दोस्तों को भी शामिल किया।
पुलिस को ऑडी के कुछ हिस्से मिले
इस काम के लिए वो दोस्त अनिल और स्क्रैप कारोबारी राजू उर्फ गुरमीत सरदार से बातचीत की। प्लान के मुताबिक, रात में अनिल आया और बंटू से चाभी लेकर ऑडी लेकर चला गया। उसने स्क्रैप व्यापारी राजू उर्फ गुरमीत तक ऑडी पहुंचा दी। गुरमीत को ये अंदाजा नहीं था कि बंटू पकड़ा जाएगा।
इसलिए उसने ऑडी कार को काटने की तैयारी की। पुर्जें-पुर्जें करके बाजार में बेचना था। लेकिन पुलिस ने गुरमीत तक पहुंचकर ऑडी बरामद की है। पुलिस ने अनिल और गुरमीत को भी पकड़ा है।





Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/register?ref=IHJUI7TF