: लखनऊ में पूर्व DGP डीएस चौहान ने सीएम योगी से की मुलाकात |
लखनऊ में पूर्व DGP डीएस चौहान ने सीएम योगी से मुलाकात की। यूपी T-20 लीग के चेयरमैन हैं डीएस चौहान। सीएम आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की। खेल का पावरहाउस बनेगा उत्तर प्रदेश। सीएम योगी की इस पहल में यूपी T-20 लीग एक बड़ा कदम होगा । 17 अगस्त से 6 सितंबर तक यूपी T-20 लीग । लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे सभी मैच। सीएम से मिलकर डीएस चौहान ने निमंत्रण दिया।