राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 को आयोजित किये जाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकः
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 06.11.2023 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज / नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल की देखरेख में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा. प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम द्वारा प्रशासनिक विभाग से उपस्थित समस्त अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण किये जाने हेतु एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये एवं प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप को राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री सौरभ नाथ अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को लोक अदालत का प्रचार प्रसार एलईडी / बैनर / पम्पलेट के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया व पुलिस विभाग से उपस्थित क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी, पुलिस विभाग, श्री अनुतोष शिवम को न्यायालयों द्वारा जारी नोटिस की तामीला शत-प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रशासनिक विभाग से अपर जिलाधिकारी / नोडल अधिकारी प्रशासनिक विभाग, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ ज्योत्स्ना बन्धु, प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप, श्री अनुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़, श्री सौरभ नाथ अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, हापुड़ आदि उपस्थित रहे। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की अन्तिम /चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.12.2023 को माह के द्वितीय शनिवार को जनपद न्यायालय हापुड़ में किया जाना है। माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाना है। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा लोगों से यह अपील भी की गई कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु सहयोग प्रदान करें।