इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। 3 साल बाद मोहाली को IPL की मेजबानी मिल गई है। मोहाली के साथ-साथ इस बार धर्मशाला में भी मैच आयोजित होने जा रहे हैं। पंजाब किंग्स ने मोहाली और हिमाचल में अपना होम ग्राउंड बनाया है। मोहाली में पांच मैच होंगे। जबकि हिमाचल में दो मैच खेले जाएंगे।
IPL का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। IPL के 16वें संस्करण में इस बार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के प्रशंसकों के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। प्रत्येक टीम को 7 मैच अपने होम ग्राउंड और 7 मैच दूसरे ग्राउंड पर खेलने होते हैं। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के सीजन का शेड्यूल जारी किया था।
जानें कब और कहां होगा मैच
1 अप्रैल- पंजाब किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स 3:30 बजे मोहाली।
13 अप्रैल- पंजाब किंग्स VS गुजरात टाइटंस 7:30 बजे मोहाली।
20 अप्रैल- पंजाब किंग्स VS रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 3:30 बजे मोहाली।
28 अप्रैल- पंजाब किंग्स VS लखनऊ सुपरजायंट्स 7:30 बजे मोहाली।
3 मई- पंजाब किंग्स VS मुबंई इंडियस 7:30 बजे मोहाली।
17 मई- पंजाब किंग्स VS दिल्ली कैपिटल्स 7:30 बजे धर्मशाला।
19 मई- पंजाब किंग्स VS राजस्थान रॉयल्स 7:30 बजे धर्मशाला।