पुलिस लाइन हापुड़ सिपाही के पार्थिव के शरीर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि |
हापुड़, कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह जो मूल रूप से ग्राम सदरूद्दीननगर थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी थे, जिनकी कल दिनांक 10-08-2025 की रात्रि में सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन हापुड़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए व दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आरक्षी के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम शोक सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।