जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी, महोदया हापुड़ के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान
जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी, महोदया हापुड़ के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के अन्तर्गत नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद की आबकारी टीम द्वारा जनपद स्थित विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्कूली बच्चों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए शपथ दिलाये जाने के क्रम में आज दिनांक 30/09/2023 को आबकारी टीम द्वारा माध्यमिक विद्यालय सबली हापुड़ तथा अन्य विद्यालयों में स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों को नशीली दावाओं से दूर रहने हेतु शपथ दिलाये जाने का अभियान जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय आबकारी स्टाफ द्वारा दिनांक 30/09/2023 को बुकलाना देशी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई है, उसके बाद अनूपपुर डिबाई,नानपुर देवली देशी/विदेशी/बीयर,पोपई हिरनपुरा,भगवानपुर देशी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व दुकानो पर रखें गये पव्वा/अध्धा/बोतलों को स्केन किया गया व सही पाये गये। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।