कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ दिनांकः 10.10.2023 निबंध व चित्रकला में उत्कृष्ट प्रस्तुति वाले विद्यार्थियों को माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया सम्मानित अपर – जिला जज / सचिव
माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 से 08 अक्टूबर, 2023 तक "साप्ताहिक स्वच्छता जागरुकता अभियान" मनाया जा रहा है। स्वच्छता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक के विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता अभियोजित करायी गयी। उक्त प्रतियोगिता में उत्क्रष्ट प्रत्येक वर्ग के 3- 3 बच्चों को पुरुस्कृत करने हेतु एस.एस.बी. इण्टर कॉलेज, दिल्ली रोड, हापुड़ में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पार्पण कर किया गया। श्री विजय कुमार गर्ग प्रधानाचार्य एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज, दिल्ली रोड, हापुड़ द्वारा सभी अतिथिगण का स्वागत किया गया। उक्त क्रम में कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा सभी से स्वच्छता जागरुकता अभियान में भाग लेने एवं अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का आह्वान किया गया। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि बच्चे देश का भविष्य होते है और वह इसी लगन मेहनत से शिक्षा में भी योगदान दे एवं साफ-सफाई से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। श्री राजेन्द्र अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड़ द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा स्वच्छता से संबंधिक सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्री ज्योति प्रसाद जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़ द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालो बच्चों को उत्साहवर्धन किया एवं अपने आस साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु आह्वान किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में करायी गयी चित्रकला में प्रतिभाग लिये गये बच्चों में रौनक यादव प्रथम स्थान, हिमांशु (सोनू) द्वितीय स्थान व आयुषी तृतीय स्थान एवं निबंध प्रतियोगिता में वंश प्रथम स्थान, आईना द्वितीय स्थान व रेनू तृतीय स्थान, माध्यमिक विद्यालयों में करायी गयी चित्रकला में प्रतिभाग लिये गये बच्चों में रिया प्रथम स्थान, अनन्या चौधरी द्वितीय स्थान व अंशिका तृतीय स्थान एवं निबंध प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम स्थान, मनतशा द्वितीय स्थान व दिया सिंह तृतीय स्थान एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करायी गयी चित्रकला में प्रतिभाग लिये गये बच्चों में मानवी सिंह प्रथम स्थान, कशिश कर्दम द्वितीय स्थान, अंजली तृतीय स्थान एवं निबंध प्रतियोगिता में नन्दनी प्रथम स्थान, शैली द्वितीय स्थान व पायल तौमर तृतीय स्थान को पुरस्कार प्रदान किये गये।बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता जागरुकता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिये माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण श्री अंकित कुमार, श्री मुन्तियाज अली, श्री इन्द्रजीत कुमार व श्री अरविन्द्र कुमार व जनपद न्यायालय के सफाई कर्मचारीगण श्री सन्दीप कुमार व श्री देवीशरण को जीवित पौधे, प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्त में श्री विजय कुमार गर्ग प्रधानाचार्य एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण व समस्त उपस्थित स्टाफ का अभार व्यक्त किया गया एवं प्रतिभाग लिये गये बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया आज दिनांक 10.10.2023 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोदीनगर रोड हापुड़ में श्री रविन्द्र कुमार प्रथम जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता एवं श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की देखरेख में एक शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डॉ० सुनील कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ द्वारा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य को कैसे सही करें, उसके लक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते है एवं उससे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नौडल अधिकारी डॉ० प्रेरणा श्रीवास्तव, डॉ० कावेरी मनोचिकित्सक, श्री प्रदीप कुमार मेडिकल सुपरिनटेन्टेंड व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।