अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी- अपर जिला
दिनांक: 08.11.2023 कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों को रिहाई किये जाने हेतु अण्डर ट्रायल रिव्यू स्पेशल कैम्पेन, 2023 दिनांक 18.09.2023 से 20.11.2023 को सफल बनाये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.11.2023 को अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की समस्त सदस्यगण के साथ पांचवी बैठक आहूत की गयी। बैठक का संचालन श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया। उक्त बैठक में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि आयोजित की गयी बैठक में ऐसे विचाराधीन बंदी, जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है, लेकिन अभी तक जिला कारागार से रिहा नहीं हुए है, को रिहा किये जाने हेतु विचार किया गया। उक्त बैठक में Compoudable Offences, धारा 108, 116 दं०प्र०सं०, ऐसी बंदी, जो बीमार हैं, महिला Offenders, ऐसे बंदी, जिनको धारा 436 ए दं०प्र०सं० का लाभ दिया जा सकता है आदि पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में ज्योत्स्ना बंधु, अपर जिलाधिकारी, हापुड़, श्री राजकुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड़ व श्री आलोक कुमार जेल अधीक्षक जिला कारागार, डासना गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।